dream girl 2

पूजा बनकर आयुष्मान खुराना एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे है। 25 अगस्त को रिलीज़ हुई फिल्म सिनेमाघरों में जबड़दस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म में पहली बार अनन्या पांडे और आयुष्मान बड़े पर्दें पर रोमांस करते नज़र आ रहे है। ऐसे में जानते है की फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है।

फिल्म की अच्छी रही शुरुआत

फिल्म की रिलीज़ के दौरान ‘गदर-2’ और ‘OMG 2’ के कलेक्शन में गिरावट आई थी। ऐसे में फिल्म ने तीन दिन के अंदर ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अनन्या पांडे की फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट के साथ खाता खोला।

फिल्म ने शुक्रवार को 10.69 करोड़ का बिज़नेस किया। तो वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला। फिल्म ने शनिवार को 14.02 का कलेक्शन किया। ऐसे में दो दिन में फिल्म का टोटल 24 करोड़ के आस पास हो गया था।

dream girl_2

तीसरे दिन किया सबसे ज्यादा कलेक्शन

फिल्म ने तीसरे दिन शानदार कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म ने रविवार को 16 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में देशभर में फिल्म का तीन दिन में टोटल 40 करोड़ पहुंच गया है।

फिल्म की वर्ल्डवाइड धीमी शुरुआत

फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है। लेकिन वर्ल्डवाइड फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर रही है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 34 करोड़ का बिज़नेस किया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top