
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। ‘ड्रीम गर्ल 2’ की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया है।
फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन से भी ज्यादा की कमाई की है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ की गई थी। ऐसे में ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग हो गई है।
दूसरे दिन फिल्म ने की शानदार कमाई
डायरेक्टर राज शांडिल्य की फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन से भी जयादा की कमाई की है। फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 14.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ड्रीम गर्ल ने पहले दिन काफी अच्छा बिज़नेस किया। । शुक्रवार को यानी पहले दिन फिल्म ने 10.69 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। ऐसे में फिल्म ने देशभर में टोटल 24.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
इस फिल्म के साथ अक्षय की ‘ओएमजी 2’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और नुसरत भरुचा की अकेली भी रिलीज़ हुई है। ऐसे में इन फिल्मों का आयुष्मान की फिल्म के कलक्शन कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। तो वहीं नुसरत की फिल्म ने पहली दिन ही दम तोड़ दिया
ड्रीम गर्ल 2 की स्टार कास्ट
‘ड्रीम गर्ल 2’ चार साल पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट ने भी जबरदस्त कमाई की थी। लोगों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया गया था।
ऐसे में अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, अनन्य पांडेय जैसे कलाकार ने अभिनय किया है।
क्या है ड्रीम गर्ल 2 की कहानी?
फिल्म में आयुष्मान करम और पूजा का रोल अदा कर रहे है। अपने पिता का लिया हुआ लोन चुकाने के लिए उन्हें करम से पूजा बनना पढ़ता है। फिल्म में भरपूर कॉमेडी ड्रामा और रोमांस है।
0 comments:
Post a Comment