dream girl_2

बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर मेकर्स ने जारी कर दिया है। ट्रेलर काफी मजेदार है। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में हर किसी का अभिनय सराहनीय है।

अनन्या और आयुष्मान एक साथ आएंगे नजर

फिल्म में आयुष्मान के साथ लीड रोल में अनन्या पांडेय है। पहली बार ये दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। फिल्म कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल गई है। फिल्म में आयुष्मान खुर्राना और अन्नू कपूर के बीच बाप बेटे का रिश्ता देखने को मिलेगा।

फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़

कल यानी की एक अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। फिल्म के मुख्य लीड आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर शेयर कर कैप्शन लिखा ‘लाइफ की सबसे डेंजरस परफॉरमेंस देने जा रहा हूं, प्यार जरूर देना! ड्रीम गर्ल ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।’  

ट्रेलर देख यूजर ने दी प्रतिक्रिया

आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ट्रेलर देखने के बाद यूजर का उत्साह डबल हो गया है। दर्शक फिल्म के ट्रेलर और आयुष्मान की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है।

एक यूजर ने कमेंट का लिखा ‘बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘आयुष्मान अच्छी स्क्रिप्ट नहीं ढूढ़ता, बल्कि अच्छी स्क्रिप्ट्स अभिनेता को ढूढ़ती है।’ तो वही अन्य यूजर ने कहा ‘ट्रेलर तो काफी मजेदार है।’

‘ड्रीम गर्ल 2’ की स्टारकास्ट

फिल्म का ट्रेलर काफी अच्छा था। कॉमेडी से भरी इस फिल्म में आयुष्मान और अनन्या के अलावा अन्नू कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, विजय राज आदि कलाकार लोगों को हसाते हुए नज़र आ रहे है। 





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top