king of kotha

King Of Kotha: साउथ के अभिनेता दुलकर सलमान(Dulquer Salmaan) की फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ 24 अगस्त यानी की आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग सुर्ख़ियों में है।

Dulquer Salmaan की फिल्म की एडवांस बुकिंग

फिल्म के ओपनिंग डे पर 3 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी। जिसमें मलयालम में 2.67 करोड़ रुपये, तेलुगु में 27 लाख रूपए और तमिल में 10 लाख की एडवांस बुकिंग हुई थी। फिल्म  हिंदी और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ हुई है। लेकिन इसके लिए कोई एडवांस बुकिंग नहीं हुई है।

केजीएफ को छोडे़गी पीछे?

फिल्म ‘King Of Kotha’ के लिए अनुमान लगाया जा रहा है की ये फिल्म ओपनिंग डे की कमाई में केजीएफ चैप्टर 2′ और ‘ओडियान’ से आगे निकल सकती है। बता दें की ये दो फिल्में मलयालम की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। खबरों की माने तो मलयालम में फिल्म ओपनिंग डे में आठ करोड़ की कमाई कर सकती है। ओपनिंग डे पर इतनी ज्यादा कमाई  मलयालम सिनेमा में नहीं हुई है।

ऐसे में ये फिल्म मलयालम सिनेमा में ओपनिंग डे पर केजीएफ को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। अभिनेता की फैन फॉलोइंग देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म ओपनिंग डे पर टोटल 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। 

King Of Kotha का वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे कलेक्शन

मलयालम सिनेमा में मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘मराक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी’ ने सबसे ज्यादा 19.50 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। दूसरे नंबर पर Dulquer Salmaan की ‘कुरुप’ है।

ओपनिंग डे पर फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की सलमान की ‘किंग ऑफ कोठा’ ओपनिंग डे कलेक्शन में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ देगी। फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड 20 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर सकती है।

‘King Of Kotha’ की स्टारकास्ट

फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का निर्देशन अभिलाष जोशी द्वारा किया गया है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में दुलकर के अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी,नायला उषा और प्रसन्ना भी अभिनय करते नज़र आएंगे। बता दें की अभिनेता की हाल ही में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘सीता रामम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।





1 comments:

  1. KING OF KOTHA !

    NEPALI RANDI KO BAITHAO KOTPE WITH PAHADI RANDI SAVITA DHOBAL OF UTTARAKHAND PANDOO POLICE

    PLUS THE RANDIS OF YOGESH DUTT, LOKENDRA BAHUTGUNA,AK JOSHI ,SUNIL NEGI,AND MUKUL TYAGI AND JYARA OF UTTRAKHAND PANDOO MADARCHOD PAHADI POLICE ! THAT IS THEIR AUKAD

    ReplyDelete

See More

 
Top