taali

फॉर्मर मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। सीरीज में अभिनेत्री एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देंगी। मेकर्स ने सीरीज की रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है। साथ ही ट्रेलर भी जारी कर दिया है।

किन्नर की भूमिका में आएंगी नजर

इस सीरीज में अभिनेत्री ने किन्नर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत का रोल प्ले किया है। इस सीरीज में सुष्मिता का किरदार  कैसे गणेश से गौरी बनता है उसको दर्शाया गया है। साथ ही ये सीरीज नए बदलाव को भी दर्शाता है।

ताली बजाएंगे नहीं, बजवाएंगे

ट्रेलर के रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया। यूजर ट्रेलर देख अभिनेत्री की तारीफ करते नहीं थक रहे। सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ताली का ट्रेलर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है ‘आ गई है गौरी, अपनी स्वाभिमान, सम्मान और स्वतंत्रता की कहानी लेकर। ताली बजाएंगे नहीं, बजवाएंगे।’  

ट्रेलर हुआ जारी

ताली के ट्रेलर में देखा जा सकता है की कैसे सुष्मिता सेन जो की एक ट्रांसजेंडर है अपने हक़ के लिए लड़ती है। इस लड़ाई के दौरान उन्हें समाज की छोटी सोच का भी सामना करना पड़ता है।

समाज के खिलाफ जाकर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। उनकी गणेश से गौरी और फिर किन्नर से एक सोशल वर्कर की जर्नी को दिखाया गया है।  ट्रेलर में अभिनेत्री का पावरफुल अंदाज़ देखा जा सकता है।

यूजर दे रहे रिएक्शन

यूजर  ट्रेलर को देख अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ट्रेलर में कमेंट कर एक यूजर ने लिखा ‘ ये रोल सुष्मिता पर काफी जच रहा है। तो वहीं दूसरे ने लिखा क्या सिर्फ मैं ही हूं जो ट्रेलर देख कर रो गया। गौरी मां आप एक इंस्पिरेशन है।’

तो वहीं अन्य ने लिखा काश ये थिएटर में रिलीज़ होती।’ बीते साल अक्टूबर में ताली का फर्स्ट लुक जारी  किया गया था। बता दें की सीरीज 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। 





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top