
Uttarakhand weather :प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर बरस रही है। प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने आसार हैं। मौसम विभाग ने दो जिलों के लिए orange alert तो छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
प्रदेश में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। आज प्रदेश के दो जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए orange alert जारी किया है। इसके साथ ही हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
तेज गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक बागेश्वर और चंपावत के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जन के साथ ही बिजली चमकने के भी आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
ALLAH IS KIND
ReplyDelete20 NEPALI MADARCHODS KILLED IN GAURI KUND !
https://www.hindustantimes.com/cities/dehradun-news/23-people-affected-20-missing-in-gaurikund-landslide-incident-chances-of-survival-dim-search-operation-continues-101691241906990.html
I AM SO HAPPY !
WANT MORE LA !
WANT PAHDIS KILLED LA ! dindooohindoo
AND JATS AND RAJPOOTS AND YOU PEE AND BEEHARE AND KONKAN MADARCHODS LA !