ANJALI DEHRADUN

रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में देहरादून की रहने वाली अंजलि ने कमाल कर दिया। वो इडियाज बेस्ट डांसर-3 के टॉप फाइव में पहुंच गई है।

शो के टॉप-5 में हासिल की जगह

उत्तराखंड से आए दिन युवा पीढ़ी किसी न किसी छेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। कभी अकादमिक के छेत्र में तो कभी खेल कूद में। ऐसे में देहरादून की एक और बेटी ने प्रदेश का नाम ऊचा कर दिया है।टीवी का फेमस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर-३ में दून की बेटी अंजलि ने टॉप फाइव में पहुंच गई है।

प्रदेश का नाम किया ऊंचा

अंजलि ने देहरादून ही नहीं प्रदेश का भी नाम ऊंचा कर दिया। इस खबर के बाद उत्तराखंड के लोग काफी खुश है। अंजलि के परिवार वाले भी बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश है। ऐसे में अब सभी उत्तराखंड वासी अंजलि को शो का विनर बनते हुए देखना चाहते है।

अंजलि ने साझा किया अनुभव

अंजलि ने टॉप फाइव में जगह बनाने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा शो की जर्नी उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। उन्होंने बताया की जब टॉप 13 कंटेस्टेंट का सेलेकशन हो रहा था।

तब वो और दूसरा डांसर विपुल कांडपाल टॉप 13 में जगह बनाने वाले अंतिम प्रतियोगी थे । इसके बाद ही अंजलि के अंदर खुद को प्रूफ करने की आग लगी। टॉप-5 में जगह बनाने PAR अंजलि ने कहा की ये एक बेहतर एहसास है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top