Today is the last day to exchange Rs 2000 notes in the country, facility available till 4 pm in banks and till 12 pm in ATMs.

देश में आज दो हजार के नोट बदलने का आखिरी दिन है। बैंक में चार बजे तक जबकि एटीएम में रात 12 बजे तक यह सुविधा मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार लीड बैंक अधिकारी के मुताबिक,  नोएडा के बैंकों में दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने 100 करोड़ जमा कराए हैं। वहीं, अंतिम दिनों में भी यहां के लोगों ने नोएडा के बैंकों में धनराशि जमा कराई है इनमें इंदिरापुरम, खोड़ा, अशोक नगर और मयूर विहार के अधिकतर लोग शामिल हैं।

जिले को मिला लक्ष्य सप्ताह से पहले पूरा

वहीं लीड बैंक के अधिकारी विदुर भल्ला ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि जिले को मिला लक्ष्य अंतिम तारीख से सप्ताह भर पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद भी लोगों ने 20 करोड़ से अधिक रूपये जमा कराए हैं। बैंको को शाम सात बजे तक करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा। सभी एटीएम के पैसे अगले दिन तक जमा कराने होंगे। जिले में 35 बैंके की 570 शाखाएं संचालित हो रही हैं, जबकि एटीएम की संख्या 820 हैं। 23 मई से नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था।

आसानी से बदले नोट

जानकारी मिली है कि बड़ी आसानी से नोट बदले गए हैं। 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। मई में औसतन 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में बैंकों में पहुंचे थे, जबकि सितंबर में एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक जमा हुए हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top