ROAD ACCIDENT

ऋषिकेश मार्ग गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गौतमबुद्ध नगर के दो पर्यटकों की मौत हो गई।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों की कार

जानकारी के मुताबिक दर्दनाक हादसा चैलूसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास सिलोगी से करीब दो किमी पहले हुआ। बताया जा रहा है एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर चीख-पुकार मचने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

खाई से निकाल कर शव किया बरामद

घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवकों का रेस्क्यू शुरू किया। घंटो की मशक्कत के बाद दोनों युवकों का शव बरामद कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दो युवक गुरुवार को अपनी कार से कोटद्वार से ऋषिकेश घूमने आए हुए थे। इस दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई।

कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत

युवकों की पहचान ओमबीर (31) निवासी गौतमबुद्ध नगर और अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। कार में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया की घटना की सूचना दोनों युवकों के परिजनों को दे दी है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top