
कोटद्वार में वन विभाग के उपनल कर्मियों का 18वें दिन भी प्रदर्शन जारी है। लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार, कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग और भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडौन के 78 उपनल दैनिक संविदा कर्मियों ने प्रर्दशन कर मांगें पूरी न होने पर नाराजगी व्यक्ति की।
18वें दिन भी जारी रहा उपनल कर्मियों का प्रदर्शन
गुरुवार को भी उपनल कर्मियों का प्रदर्शन जारी रहा। उपनल कर्मियों ने केटीआर भवन के साथ ही कोटद्वार तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। उपनल कर्मियों का आरोप है की सरकार की ओर से उन्हें उपनल के बजाय निजी आउटसोर्स कंपनी के जरिए सेवा में रखने का शासनादेश जारी किया गया है।
मांगें पूरी न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिस वजह से सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं। उपनल कर्मियों ने सरकार से उपनल में यथावत रखने और विगत पांच माह के वेतन के भुगतान की मांग उठाई है। मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
0 comments:
Post a Comment