HALDWANI DENGUE WARD

डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर ने प्रदेश में कहर बरपाया हुआ है। मौसम में बदलाव से सुबह-शाम हल्की ठंड होने लगी है। बावजूद इसके एडीज मच्छर की सक्रियता कम नहीं हो रही है। दिन पर दिन डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। बता दें देहरादून के बाद पौड़ी जनपद डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

पौड़ी से सामने आए सबसे अधिक मामले

बीते मंगलवार को प्रदेश के सात जिलों से डेंगू के 74 नए मरीज मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक मामले पौड़ी से सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी से 32, देहरादून और हरिद्वार से 13, नैनीताल से 10 मामले उधमसिंह नगर से दो और चंपावत से तीन और चमोली से एक मामला सामने आया है।

प्रदेश में 308 सक्रिय मामले

प्रदेश में अभी तक 2402 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2079 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि वर्तमान में 308 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में डेंगू से अभी तक 15 लोगों की मौत हुई है।

अलर्ट मोड पर प्रशासन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो डेंगू पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top