SHAV MILNE SE MACHA HADKAMP संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला युवती का शव

देहरादून के रायपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर पड़ा मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क पर पड़ा मिला युवती का शव

घटना रविवार सुबह तड़के सोदासरोली के पास सिरवालगड़ की बताई जा रही है। मृतक युवती के सर पर गंभीर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पहले युवती की हत्या की। फिर युवती का शव ठिकाने लगाने के लिए सड़क में छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयासों में जुट गई है। रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया की सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों से भी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है ।





1 comments:

  1. SAME STORY !

    PAHADI RANDI - RAPED AND KILLED !

    NOW IN PEACE WITH MADARCHOD SHIVA !

    In Volume 4 of a book, titled as "Dr. Babasaheb Ambedkar: Writings
    and Speeches", printed by Dr. Ambedkar Foundation, Ministry of Social Justice
    & Empowerment, Govt. of India, and which is uploaded by the MEA on its
    portal (as linked below), there is an extract, on Shiva, which is relevant today,
    and is written in the hand of Bhim Rao Ambedkar.

    “Now in the Taiteriya Samhita of the Yajur-Veda there is a hymn in praise
    of Rudra. In this hymn Rudra i.e. Shiva is described as the lord of thieves,
    robbers, dacoits, as the King of the degraded, of potters and blacksmiths.
    The question is how did the Brahmins venture to accept this king of thieves
    and robbers as their supreme God?

    ReplyDelete

See More

 
Top