ऋशिकेश भंड़ाफोड़

शुक्रवार को ऋषिकेश में पुलिस ने अवैध कसीनो का भंड़ाफोड़ किया था। जिसमें पांच महिलाओं के समेत पुलिस ने 37 को गिरफ्तार किया था। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि ऋषिकेश के नामी डॉक्टर के रिजॉर्ट में अवैध कसीनो नामी डॉक्टर के रिजॉर्ट में चला रहा था।

नामी डॉक्टर के रिजॉर्ट में चला रहा था अवैध कसीनो

शुक्रवार को अवैध कसीनो का भंड़ाफोड़ मामले में मनया खुलासा हुआ है। ये अवैध कसीनो ऋषिकेश में चर्चित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता के नीरज फॉरेस्ट रिजार्ट स्थित वेलनेस सेंटर में चल रहा था।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पांच लाख से ज्यादा का कैश, 3,993 कसीनो चिप्स, 37 मोबाइल फोन, छह शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

पुलिस ने रिजार्ट के वेलनेस सेंटर को किया सील

इस मामले में पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाने मेंरिजार्ट मालिक आरके गुप्ता के साथ ही प्रबंधक साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और दिल्ली के विशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

पकड़े गए लोगों में हरिद्वार, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बिजनौर के निवासी लोग शामिल हैं। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यहां जुआ खिलवाए जाने के अलावा बेसमेंट में शराब भी परोसी जा रही थी।

ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सिपाही भी गिरफ्तार

इस पूरे मामले में कैसिनो से जुआ खेलते हुए ऋषिकेश कोतवाली में तैनात सिपाही विनीत को भी गिरफ्तार किया गया है। अन्य लोगों की तरह सिपाही के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें मौके से 12 लग्जरी कार भी बरामद हुई है। जिन्हें सीज कर दिया गया है।





1 comments:

  1. PAHADI MADARCHOD BETS IN CASINO ?

    THIS IS WHAT HAPPENS WHEN U EDUCATE A PAHADI MADARCHOD !

    MATHS AND SCIENCE IS NOT FOR PAHADI MADARCHOD

    ReplyDelete

See More

 
Top