dubne se maut

पंजाब से हरिद्वार घूमने आए दो सगे भाई गंगा में नहाने के लिए उतरे थे। तभी गंगा के बहाव में डूबने से दोनों भाई लापता हो गए। घटना की सूचना पाकर जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों भाईयों की तलाश की जा रही है।

नहाते समय गंगा में डूबे दो सगे भाई

घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को साहिल ऑबरॉय (30) और गौतम ऑबराय (34) पुत्र अनिल ओबरॉय निवासी मोहाली पंजाब घूमने के लिए हरिद्वार आए थे। सप्तऋ​षि घाट पर नहाने के लिए उतरे थे। दोनों भाई तैरते हुए गंगा के बीच में पहुंच गए। इसी बीच पानी का तेज बहाव होने से दोनों वापस नहीं आ सके।

दोनों का रेस्क्यू जारी

पानी के तेज बहाव में दोनों डूबकर लापता हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋ​षि चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ और जल पुलिस की टीम भी रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम ने तत्काल युवकों का रेस्क्यू शुरू किया।

फिलहाल दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि दोनों भाइयों की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top