bangladesh ka niwasi giraftar बिना वीजा और पासपोर्ट के कलियर में रह रहा था बांग्लादेशी

हरिद्वार में कलियर पुलिस ने बिना वीजा और पासपोर्ट के कलियर में रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है व्यक्ति दो दिन पहले ही कलियर में आया था। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है।

बिना वीजा और पासपोर्ट के कलियर में रह रहा था व्यक्ति

बता दें रुड़की के कलियर में चल रहे उर्स को लेकर इन दिनों पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। मंगलवार देर रात पुलिस की टीम और खुफिया विभाग ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पूछताछ में व्यक्ति ने खुद को पहले गुजरात का निवासी बताया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर व्यक्ति ने अपनी असल पहचान और पता बताया।

2012 में आया था गुजरात

व्यक्ति की पहचान शेख अब्दुल रफीक (48) पुत्र शेख अब्दुल अजीज निवासी बागेरहाट डिविजन खुलना बांग्लादेश के रूप में हुई है। व्यक्ति ने बताया कि वो बिना वीजा और पासपोर्ट के साल 2012 में गुजरात आया था और वहीं मजदूरी करने लगा था। दो दिन पहले ही वो गुजरात से ट्रेन के जरिए कलियर पंहुचा था।

व्यक्ति से जारी है पूछताछ

जानकारी के मुताबिक एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top