
बीते पांच सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के लिए मतदान हुआ था। बागेश्वर उपचुनाव में 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ। आज उपचुनाव के लिए मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जिसमें कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है।
कांग्रेस और बीजेपी में कांटे टक्कर
बीजेपी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। पहले और दूसरे राउंड में जहां कांग्रेस प्रत्याशी आगे दिख रहे थे तो वहीं तीसरे और चौथे राउंड में भाजपा को बढ़त मिल रही है। चौथे राउंड में भाजपा 476 मतों से आगे चल रही है। बता दें कि अभी दस चरण की मतगणना बाकी है।
पहले और दूसरे चरण में कांग्रेस आगे, तो तीसरे चौथे में बीजेपी
बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। पहले और दूसरे चरण में जहां कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही थी तो वहीं तीसरे और चौथे चरण में बीजेपी आगे नजर आ रही है।

0 comments:
Post a Comment