गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात-

अक्सर लोग गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करते हैं। अगर आप भी वाहन चलाते हुए फोन पर बात करते हैं तो सावधान हो जाएं वरना अपका फोन भी 24 घंटे के लिए सीज हो सकता है।

गाड़ी चलाते हुए फोन पर करते हैं बात, तो हो जाएं सावधान

अगर आप भी गाड़ी चलाते हुए मोबाइल से बात करते हुए पकड़े गए तो आपके खिलाफ चालानी कार्रवाई तो होगी ही इसके साथ ही 24 घंटे के लिए मोबाइल भी सीज किया जा सकता है। हाईकोर्ट के आदेश हैं कि अगर कोई व्यक्ति वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो चालान की कार्रवाई के साथ उसका मोबाइल 24 घंटे के लिए सीज कर दिया जाए।

हाईकोर्ट ने दिए मोबाइल सीज करने के आदेश

वाहन चलाते हुए इसका ध्यान दें और अपने साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कभी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आपको बता दें कि मोटर यान अधिनियम में इस तरह का प्रावधान नहीं है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करते हुए पाया जाने पर मोबाइल सीज किया जाएगा।

आरटीओ में स्टोर बनाने पर हो रहा विचार

मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल को 24 घंटे सीज करने के लिए आरटीओ में स्टोर बनाने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि 24 घंटे मोबाइल को सीज कर उसे सुरक्षित रखना होगा। मोबाइल को सीज करने के बाद ये ख्याल रखा जाएगा कि जब तक मोबाइल परिवहन विभाग के पास है तब तक उसमें कोई नुकसान न हो।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top