
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जनपदों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 12 सितंबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद के कई स्थानों में बारिश और गर्जना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं।
सहस्रधारा में बारिश से हुआ नुकसान
राजधानी देहरादून में बीते शुक्रवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई। देर रात शहर के विभिन्न स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें देखने को मिली। सहस्रधारा रोड पर आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ गर्जना भी हुई। वहीं नागल क्षेत्र में हेलीपैड के पास स्थित हाउसिंग सोसायटी के घरों की छत और कारों को भी नुकसान पहुंचा है।
0 comments:
Post a Comment