Tamil Nadu CM Stalin accused the central government of not implementing the reservation policy properly.

केंद्र सरकार पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने हमला बोला है। उन्होनें रोजगार और शिक्षा में 50 प्रतिशत तक आरक्षण सीमित करने का विरोध किया है। स्टालिन ने मांग की है कि संबंधित राज्यों को ही कोटा तय करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

बता दें कि नई दिल्ला मे बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में तमिलनाडु के सीएम स्टालिन पहुंचे थे, जहां उन्होनें कहा कि तमिलनाडु में अधिकतम 69 प्रतिशत आरक्षण है। इसे 50 प्रतिशत तय सीमित नहीं किया जा सकता।

राज्य सरकार को दें शक्ति

वहीं सीएम स्टालिन ने कहा कि संबंधित राज्यों को जनसंख्या के आदार पर आरक्षण देने की शक्ति राज्य सरकार को दी जानी चाहिए। उन्होनें केंद्र सरकार पर आरक्षण नीति को ठीक से लागू न करने का आरोप लगाया। स्टालिन ने कहा कि 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने का यह निर्णय बिल्कुल गलत है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर साधा निशाना

इसके साथ ही सीएम स्टालिन ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि आरएसएस कहां था जब पीएम वीपी सिंह को हटा दिया गया था। अब जैसे ही लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं तो मोहन भागवत हाशिए पर खड़ें वर्गों को आरक्षण देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा असल में नहीं चाहती कि गरीब, बीसी, एससी और आदिवासी प्रगति करें। 





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top