parvati das

बागेश्वर की नवनियुक्त विधायक पार्वती दास ने शनिवार को देहरादून स्थित विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ दिलाई है।

बागेश्वर से उपचुनाव जीत कर आईं हैं पार्वती दास

आपको बता दें कि पार्वती दास स्वर्गीय विधायक चंदन राम दास की पत्नी हैं। बागेश्वर से विधायक रहे चंदन राम दास धामी कैबिनेट में मंत्री थे। उनके निधन से खाली हुई सीट पर बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया था। उपचुनाव में पार्वती दास जीत कर आईं हैं।

सीएम धामी ने दी बधाई

वहीं विधानसभा में आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने पार्वती दास को विधायक पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं हैं। सीएम ने उम्मीद जताई है कि वो अपने पति चंदनराम दास के अधूरे सपनों को पूरा करेंगी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top