chunav ki tayari

हल्द्वानी में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मास्टर ट्रेनरों द्वारा जिला निर्वाचन आयोग ईवीएम मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग करा रहा है।

निर्वाचन आयोग ने शुरु की चुनाव की तैयारी

बता दें नैनीताल में निर्वाचन आयोग के पास 1642 बैलेट यूनिट, 1542 कंट्रोल यूनिट और 1707 वीवीपेट मशीन हैं। जिसके प्रथम चरण की चेकिंग शुरू हो गई है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम मशीनों की चेकिंग की जा रही है।

अपर जिला निर्वाचन अधिकारी फिंचा राम चौहान का कहना है कि प्रथम चरण की चेकिंग की जा रही है उसके बाद द्वितीय चरण में भी चेकिंग की जाएगी।

कड़ी सुरक्षा में परखी जा रहा EVM मशीन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जो ईवीएम मशीन खराब है उन्हें बदला जा रहा है। इसके साथ ही नई मशीनें भी निर्वाचन विभाग द्वारा भेजी गई है। 12 सितंबर तक ईवीएम मशीनों की चेकिंग की जाएगी।

बता दें आगामी लोकसभा चुनाव में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों पर जिला निर्वाचन विभाग समय समय पर चेकिंग करता रहता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top