अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि अफगानिस्तान के पश्चिम में शक्तिशाली भूकंप में लगभग 2000 लोग मारे गए हैं। पश्चिमी अफगानिस्तान में ईरानी सीमा के पास आए इस शक्तिशाली भूकंप के बाद बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
भूकंप ने हेरात शहर से लगभग 40 किमी दूर कई गांवों को तबाह कर दिया है। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और लोग अभी भी मलबे कते ढेर में फंसे हुए हैं। लोगों ने तीन शक्तिशाली भूकंप के झटकों को महसूस किया है। लोगों ने अपने खौफनाक मंजर के अनुभव को बयां किया है।
चार गांवों को भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्राधिकरणके प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुला जान ने कहा कि हेरात प्रांत के जेंड़ा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और उसके बाद के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। भूकंप की तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए।
MOTHER OF ALL QUAKES IS COMING TO MADARCHOD PAHADISTAN !
ReplyDeleteSOOON !
ALL THE SIGNS AND OMENS ARE IN PLACE .dindooohindoo
PAHADISTAN AND HINDOOSTHAN KI MAA CHODO !
TABAH !