नैनीताल कार में लगी आग

नैनीताल में अचानक से एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। कार में सावर दोनों लोगों की जान कार से पहले ही उतरने के कारण बच गई।

नैनीताल में आग का गोला बनी कार

नैनीताल में पर्यटकों की एक कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ही कार आग के खोले में तब्दील हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक कमलुवागांजा निवासी लवप्रीत सिंह नैनीताल घूमने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कारसवार दोनों लोग पहले ही कार से उतर गए थे जिस कारण वो बाल-बाल बच गए।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही खाक हुई कार

कार में जब आग लगी तो कार सवारों ने कार से उतर कर फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही कार आग की भेंट चढ़ चुकी थी। अग्निशमन के पहुंचने पर कार जलकर खाक हो गई थी।

नैनागांव के पास चलती कार से उठा था धुआं

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार लवप्रीत सिंह नैनीताल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी चलती कार से नैनागांव के पास अचानक से धुआं उठने लगा। कार से धुआं निकलता देख उन्होंने कार रोकी और साइड में रोक दी। इसी बीच कार में आग लग गई। इस से पहले कि वो कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top