इज़राइल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर चुकी है। इसके अंतर्गत इज़राइल में फंसे उत्तराखंड के दो नागरिकों को सुरक्षित लाया गया है।

इज़राइल में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की वतन वापसी

शुक्रवार सुबह इज़राइल से भारत सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया है। इसमें उत्तराखंड के दो नागरिक आरती जोशी और आयुष मेहरा शामिल हैं। दोनों को शुक्रवार सुबह उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। इस दौरान दोनों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का आभार जताया।

18 हजार भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना

बता दें स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड सरकार द्वारा इज़राइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है। दोनों के सकुशल वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक लगभग 18 हजार भारतीयों के इज़राइल में होने की संभावना है।





1 comments:

  1. HAMAS SHOULD SHOOT DOWN THE PLANE OF THE PAHADI KAFFIR MADARCHOD !

    OR PLANT A BOMB IN THEIR BAGBAGE !

    HINDOO SCUM ! THEY NEED TO BE BLOWN UP IN THE AIR

    ReplyDelete

See More

 
Top