उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शुक्रवार को बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्वागत किय। कुछ ही देर बाद उपराष्ट्रपति बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

केदारनाथ पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़

शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने केदारनाथ धाम में बाबा केदार की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए। उनके बदरीनाथ दौरे को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। धाम में अभिषेक पूजा के बाद सुबह आठ बजे आम यात्रियों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी।

बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद देहरादून आएंगे उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील रहेगा। सुबह 11:30 के बाद ही यात्रियों को मंदिर में जाने की अनुमति रहेगी। भगवान बदरीविशाल के दर्शन के बाद वह देहरादून आएंगे। देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान में कंट्री लेड इनिशिएटिव (CLI) के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top