बदरीनाथ हाईवे के पास मूल्यागांव के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी

हादसा बुधवार देर सक्षम का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी महड़ के रूप में हुई। जबकि अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू का बेस अस्पताल श्रीकोट में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है दोनों युवक स्कूटी की सर्विसिंग कराकर श्रीनगर की ओर से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे।

बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और युवकों का रेस्क्यू किया।हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।





2 comments:

  1. WHAT IS THE MADARCHOD BADRINATH AND KEDARNATH ?

    IT IS A MONEY MAKIING MACHINE FOR PANWARI BANIAS AND MARWARIS !

    ALL THE MITHAIWALAS GUPTA MEEESHTAN BHANDAR MADARCHOD, AGARWAL SWEETS CORNER .................................

    THEN U HAVE THE PANWARI BRAHMIN MADARHODS ! BASICALLY HINDOOISM IS A BOGUS 3RD RATE SATANIC RELIGION - WHICH HAS TO BE DESTROYED AND AMBEDKAR ALSO AGREED WITH THE SAME !

    SHOULD THE PANWARI BANIAS AND BRAHMINS BE XTERMINATED FIRST OR THE GANDOO TEMPLES ?

    THAT IS THE QUESTION !

    ReplyDelete
  2. WHAT WILL HAPPEN TO TOURISM IN PAHADISTAN IF BADRINATH AND KEDARNATH MADARCHOD ARE BOMBED OR DESTROYED !

    WILL THE MADARCHOD PAHADI STATE GOVTT SURVIVE ? W/O THESE MADARCHOD HINDOOO TOURISTS WILL THE STATE BE ABLE TO PURCHASE TOILET PAPER FOR DHAMI ?

    ReplyDelete

See More

 
Top