KL Rahul IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवा मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच था। जिसमें भारत ने छह विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। ऐसे में इस मुकाबले के दौरान जिसने दर्शकों का दिल जीता वो है केएल राहुल (KL Rahul)। राहुल ने मुकाबले में 97 रनों की पारी खेली।

राहुल ने विराट के साथ की साझेदारी

राहुल ने विराट कोहली के साथ 165 रनों की साझेदारी भी की। कएल राहुल की इस बेहतरीन पारी की वजह से भारत ने वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की। अंत में राहुल ने छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। लेकिन उन्हें छक्का लगाने के बाद खुद पर यकीन नहीं हुआ। सोशल मीडिया पर उनके ये रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

राहुल ने छक्के के साथ फिनिश किया मैच

42वें ओवर में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर दमदार छक्का जड़ कर मैच खत्म किया। ऐसे में चक्कर लगाने के बाद केएल राहुल के हाव-भाव बदल गए।

बॉलीबाज बैट के साथ ग्राउंड पर बैठ गए। उनके चेहरे का रंग उड़ गया था। कुछ मिनटों बाद उनके फेस पर स्माइल आई। ऐसे में छक्के में उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

राहुल ने खेली यादगार पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को 200 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शीश क्रम लड़खड़ा गया। केएल राहुल जब बॉलीबाजी करने आये तो भारत की स्थिति काफी ख़राब थी। भारत के दो रन पर तीन बड़े विकेट गिर चुके थे।

ऐसे में राहुल ने शुरुआत में बड़े शॉर्ट्स नहीं खेले। क्रीज कर सेट होने के बाद केएल राहुल अपनी फॉर्म में आए। उन्होंने 115 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 8 चौके और दो छक्कों शामिल है।

पॉइंट्स टेबल पर टीम

हर एक टीम अपना एक एक मैच खेल चुकी है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल पर अब जो स्थिति बनती है उसके हिसाब से पहले स्थान पर डॉन पॉइंट्स के साथ न्यूज़ीलैंड है।

उसके बाद दो-दो पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान तीसरे, चौथे स्थान पर बांग्लादेश और पांचवें स्थान पर भारत। बाकी ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नेदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड अपना पहला मैच हार गए है।

world cup 2023 points table




0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top