IND vs NZ: विश्व कप के 21वें मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को हुए इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने अपनी जीत की लय कायम रखी है।
20 साल बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड को मात दी है। इससे पहले साल 2003 के वनडे विश्व कप में भारत ने कीवी टीम को हराया था।
20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को हराया
2003 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से दोनों ही टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए है। जिसमें टीम इंडिया को पांच मैचों में हार का स्वाद चखना पड़ा। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में कल दोनों के बीच सातवा आईसीसी मुकाबला था। जिसमें भारत ने 20 साल बाद न्यूज़ीलैंड को हरा दिया।
बता दें की 2019 के सेमीफइनल में भी न्यूजीलैंड ने ही भारतीय टीम को एक दर्दनाक हार दी थी। महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में कल उस हार का बदला भारतीय टीम ने ले लिया।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में IND vs NZ
टूर्नामेंट नतीजा जगह साल
- वनडे विश्व कप भारत 7 विकेट से जीता सेंचुरियन 2003
- टी20 विश्व कप न्यूजीलैंड 10 रन से जीता जोहानिसबर्ग 2007
- टी20 विश्व कप न्यूजीलैंड 47 रन से जीता नागपुर 2016
- वनडे विश्व कप रद्द नॉटिंघम 2019
- वनडे विश्व कप न्यूजीलैंड 18 रन से जीता मैनचेस्टर 2019
- WTC फाइनल न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता साउथम्पटन 2021
- टी20 विश्व कप न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता दुबई 2021
- वनडे विश्व कप भारत 4 विकेट से जीता धर्मशाला 2023
आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की न्यूज़ीलैंड पर चौथी जीत
बता दें की भारत और न्यूज़ीलैंड का जब भी मुकाबला होता है। कीवी की टीम भाटिया खिलाड़ियों को काफी कड़ी चुनौती देती है। सभी आईसीसी टूर्नामेंट को मिलकर भारत और न्यूजीलैंड अब तक 5 बार आमने सामने आयी है। जिसमें से भारतीय टीम ने केवल चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। तो वहीं न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले अपने नाम किए है। एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था।
शमी ने गेंद से चलाया जादू
कल हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए 50 ओवर में आल आउट होकर 274 रन का लक्ष्य दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने 130 रन बनाए। तो वहीं रचिन रवींद्र ने 75 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट अपने नाम किए।
विराट की पारी ने दिलाई जीत
तो वहीं कुलदीप यादव को दो और जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान ने 46 रनों की पारी खेली।

तो वहीं श्रेयस ने ३३ और राहुल ने 27 और गिल ने 26 रनों की पारी खेली। विराट कोहली ने 95 रन का योगदान दिया। केवल पांच रनों से वो अपने शतक से चूक गए। मैच का अंत रवींद्र जडेजा ने किया। उन्होंने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
0 comments:
Post a Comment