रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उनको देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ जमा हो गई।

रानी मुखर्जी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंची

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री रानी मुखर्जी बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुंची। अभिनेत्री के यहां आने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका भव्य स्वागत किया। रानी ने बाबा केदार के दर्शन कर उनकी पूजा-अर्चना की। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने उन्हें केदारनाथ का प्रसाद भी दिया।

रानी मुखर्जी को देखने फैंस की लगी भीड़

आज यानी शुक्रवार की सुबह एक्ट्रेस रानी मुखर्जी केदारनाथ धाम पहुंची। जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई रानी मुखर्जी के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब था।

ऐसे में रानी ने भी फंस को निराश नहीं किया। फंस के साथ उन्होंने फोटो भी खिचवाई। विशेष पूजा-अर्चना के बाद रानी ने कुछ टाइम मंदिर परिसर के अंदर व्यतीत किया।

वीआईपी लोगों का लगा हैं आना जाना

आज कल उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों की वजह से वीआईपी लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। हालही में उद्योगपति मुकेश अंबानी भी बाबा केदार के दर्शन करने आए थे। उन्होंने पांच करोड़ की धन राशि भी मंदिर स्थल में भेट की। इसके अलावा क्रिकेटर सुरेश रैना भी बाबा केदार के दर्शन करने आए थे।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top