Kotdwar news: कोटद्वार के दुर्गापुरी में शुक्रवार तड़के कॉस्मेटिक और कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगिओं ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी।
कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग
घटना शुक्रवार सुबह करीब छह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दुकान स्वामी पूजा मित्तल के पति उपेंद्र मित्तल ने बताया कि दुकान में शादी का सीजन नजदीक होने के चलते लाखों का सामान भरा हुआ था। उपेंद्र मित्तल ने बताया कि सुबह तड़के आसपास के लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी थी।
आग लगने से लाखों का नुकसान
सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। उपेंद्र मित्तल के मुताबिक आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया है। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment