एसडीआरएफ की टीम ने दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए पर्यटक का शव बरामद कर लिया है। बीते सोमवार को युवक नहाने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी के बाहव में बह गया था।
SDRF ने किया गंगा में डूबे पर्यटक का शव बरामद
युवक की पहचान शिवम (24) पुत्र मंजय सिंह निवासी दिल्ली के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सोमवार को पुलिस चौकी तपोवन से सूचना मिली थी कि निम बीच के पास एक युवक गंगा नदी में लापता हो गया है।
दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने आया था पर्यटक
घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग अभियान के दौरान करीब 15 फीट की गहराई से पर्यटक का शव बरामद किया गया है।
स्नान के दौरान पैर फिसलने से हुआ था हादसा
बता दें शिवम अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था। राफ्टिंग करने के बाद स्नान के दौरान युवक का पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर गंगा के बाहव में बह गया था।
PAHADI MADARCHOD SDRF HAVE TO PREPARE FOR MOTHER OF ALL QUAKES !
ReplyDeleteTODAYS QUAKE WAS IN NEPALI MADARCHOD NATION
https://www.rediff.com/news/report/2-earthquakes-hit-nepal-tremors-in-delhi-ncr/20231003.htm
AND IT ALSO HIT YOU PEE AND JOSHEE MATH ! LAND OF PAHADI JOSHI MADARCHODS !
PAHADI MADARCHODS AND NEPALI MADARCHODS WILL BE XTERMINATED TOGETHER !
SHOULD HAPPEN BEFORE MADARCHOD RAMA TEMPLE ! dindooohindoo
SAB TABAH !