Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। भारतीय टीम ने छह मुकाबले खेले है। जिसमें से सभी मैचों में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल पर टीम टॉप पर बनी हुई है। सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी बीच टीम इंडिया के आल राउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो कुछ मैचों से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह कुछ खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया। ऐसे में अब उनकी टीम में वापसी के बाद कौन सा खिलाड़ी प्लेइंग ११ से बाहर जाएगा।
श्रेयस का पिछले कई मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन
आखिरी मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को भी मात दी थी। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। ऐसे में हार्दिक पंड्या के टीम में वापसी करने के बाद भी सूर्य प्लेइंग 11 का हिस्सा रह सकते है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस पिछले कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है।
सूर्यकुमार की टीम में जगह पक्की?
इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। तब कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार ने एक मैच्योर इन्निंग्स खेली। मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने 49 रनों की पारी खेली।
इस पारी के बाद उन्होंने वनडे में अपनी जगह लगभग मजबूत ही कर ली है। इस पारी के बाद सूर्यकुमार ने श्रेयस की टीम में जगह संकट में डाल दी। तो वहीं हार्दिक पंड्या जल्द ही टीम में वापसी कर सकते है।
पूर्व चयनकर्ता जतिन ने की सूर्यकुमार की तारीफ
भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने भी सूर्यकुमार की बॉलीबाजी की तारीफ की है। उन्होंने कहा की सभी जानते है की टी20 फॉर्मेट में सूर्य क्या कर सकते है।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने स्थिति को समझकर कप्तान के साथ मजबूती से डटे रहे। परिस्थितियों के मुताबिक वो काफी अच्छी बल्लेबाजी करते है। आगे वो कहते है की मैच के दौरान सूर्य ने अपना पसंदीदा पिक-अप शॉट तब खेला जब उन्हें लगा की अब आक्रमण तरीके से बल्लेबाजी करनी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment