सीएम धामी दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर हैं। सीएम धामी ने बुधवार को अहमदाबाद में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम धामी साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया।

साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का सीएम धामी ने किया भ्रमण

दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर बुधवार सुबह सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान सीएम धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।

स्थानीय लोगों से की बातचीत

अहमदाबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार एवं अनुभव को सुना। इसके साथ ही सीएम धामी ने उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड आने के लिए आमंत्रित भी किया।

पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुआ साबरमती रिवर फ्रंट का निर्माण

बता दें कि साबरमती रिवर फ्रंट को बहुआयामी रूप से विकसित कर पर्यटन केंद्र बनाने का अभूतपूर्व कार्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ है। ये फ्रंट इकोलॉजी और इकॉनमी के अद्भुत समन्वय का प्रतीक है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top