भैयादूज के पावन अवसर पर आज केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान बाबा केदार के जयकारों से केदारपुरी गूंज उठी।
शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
आज सुबह 8:30 बजे बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली को विधि-विधान से मंदिर परिसर से रवाना किया गया। बता दें बाबा केदार की शीतकालीन पूजा गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी।
छह महीने ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होंगे बाबा केदार
बुधवार सुूबह चार बजे से मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना शुरू हुई। बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली धाम से शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए पहले पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। 17 नवंबर को बाबा केदार छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment