ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत नगरासू में निर्माणाधीन सुरंग में रखे केमिकल में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान सुरंग के अंदर 44 मजदूर काम कर रहे थे। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग के अंदर लगी आग

हादसा रविवार का बताया जा रहा है। नगरासू स्थित निर्माणाधीन टी-15 सुरंग के अंदर रसायनिक पदार्थ रखा था। जिसमें अचानक आग लग गई। वहां मौजूद मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वो आग पर काबू नहीं कर पाए। जिसके बाद स्थानीय लोगों में घटना की सूचना पुलिस को दी।

मजदूरों को सुरक्षित निकाला बाहर

सूचना पाकर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top