मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय मुंबई दौरे हैं। जहां मंगलवार सुबह सीएम धामी भ्रमण के लिए निकले। जहां उन्होंने उत्साह एवं उमंग से भरे हुए मुंबई वासियों के साथ योग और सूर्य नमस्कार किया।
मुंबई में सुबह-सुबह भ्रमण पर निकले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर मंगलवार को सुबह भ्रमण के दौरान उत्साह एवं उमंग से भरे हुए मुंबई वासियों के साथ योग एवं सूर्य नमस्कार किया। सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत-सशक्त भारत’ के विज़न को साकार करने के लिए सभी को नियमित दिनचर्या में योग और सुबह-सुबह भ्रमण को शामिल करने का संदेश दिया ।
मुंबई वासियों ने देवभूमि भ्रमण के अनुभव किए साझा
मंगलवार सुबह भ्रमण के दौरान मुंबई वासियों ने देवभूमि उत्तराखण्ड भ्रमण के अपने अनुभव सीएम धामी के साथ साझा किए। मुंबई वासियों ने ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं एवं प्रदेशवासियों के सरल व्यवहार और सत्कार की प्रशंसा की।
PAHADI TO VAPAS BHEJO BHAI !
ReplyDeleteBHANG BECHO !
WHAT KIND OF A MADARCHOD WILL INVEST IN PAHADISTAN ?
BESIDES A HINDOO RANDUA !