इस साल 10 नवंबर यानी कि आज धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। देशभर में आज बाजारों में धनतेरस के त्यौहार को लेकर रौनक नजर आ रही है। इस दिन अगर आप कुछ विशेष रंग के कपड़े पहनते हैं तो आप पर भगवान धन्वंतरि की विशेष कृपा होती है।

धनतेरस के दिन खरीदी गई संपत्ति में होती है तेरह गुणा वृद्धि

धनतेरस का पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन धन्वंतरि देव, लक्ष्मी जी और कुबेर महाराज की पूजा की जाती है। इस दिन को वस्तुओं की खरीदारी के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई चल-अचल संपत्ति में तेरह गुणा वृद्धि होती है। इस दिन लोग सोना-चांदी के साथ ही बर्तनों की खरीददारी भी करते हैं।

इन रंग के कपड़ों को माना जाता है शुभ (dhanteras 2023)

धनतेरस के दिन पूजा के दौरान कपड़ों के रंग का विशेष महत्व होता है। इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस के दिन सोना खरीदना बेहद ही शुभ होता है। इस दिन अगर आप पीले या सुनहरे रंग के वस्त्र पहनते हैं तो ये आपके लिए बेहद ही लाभदायक होगा। इस से जिंदगी में सुख और समृद्धि का वास होता है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है। गुलाबी और लाल रंग मां लक्ष्मी का बेहद ही प्रिय रंग है। अगर आप इन दोनों रंगों को पहन कर धनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो धनतेरस पर आप पर माँ लक्ष्मी की खूब कृपा होगी।

धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त

इस साल धनतेरस के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से रात 07 बजकर 47 मिनट तक है। जबकि खरीददारी के लिए 10 नवंबर को धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदने का सबसे शुभ समय दोपहर 2 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर 2023 की सुबह 6 बजकर 40 मिनट के बीच है। जबकि 11 नवंबर को सुबह 06 बजकर 40 मिनट से दोपहर 1 बजकर 57 मिनट के बीच सामान खरीद सकते हैं।

धनतेरस में क्या न करें…




1 comments:

  1. THESE FUCKED UP HINDOO FESIVALS ARE ALL TOOLS FOR BANIA MADARCHODS TO RIP OFF THE PEOPLE !

    WHEN WILL THESE HINDOO MADARCHODS AWAKEN ?

    WHO RUNS THE VHP BAJRANG DAL MADARCHODS ? ALL BANIA MADARCHODS !

    HAVE THESE BANIA MADARCHODS FOUGHT ANY WAR FOR THE HINDOO NO LANDOOS

    TAKE THE SAMPLE OF NAVEEN GUPTA MADARCHOD OF THE VHP ! HE SHOUDL BE RAPED AND KILLED WITH HIS FAMILY !

    The VHP and Bajrang Dal use these Temples,to carry out money laundering,tax evasion, garner lucrative tenders of temples, awarding and brokering management and outsourcung contracts by temples,land grabbing for temples and ashrams and extorting money from the religious piligrimage value chain.5 crore tourists come to Uttarakhand every year,as religious tourists.The VHP is involved in the entire “religious tourism value chain”, from transportation, hotels, food, ceremonies,gatherings,satsangs, workshops, books, gifts, souvenirs, nuggets,deity offerings, idols,video and audio recordings,sale of Gangotri water etc.It is an octopussian mafia,which funds the Bajrang Dal,and other lumpens,and has the state government in its tentacles.The BJP government uses the VHP to fan communal discord, to divert voters from “core issues” of corruption, inflation and employment, and to canvass votes, in elections

    WHICH IS Y I SAY THAT "BOMB" THE MADARCHOD VHP AND THEIR TEMPLES

    ReplyDelete

See More

 
Top