Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का 2 नवंबर को 58वां जन्मदिन था। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी फैंस अपने पसंदीदा स्टार को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर मन्नत के बाहर पहुंच गए है। लेकिन इस साल फैंस को मन्नत के बाहर खड़ा होना भारी पड़ गया। जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र पुलिस ने दी है।

फैंस के फोन्स हो गए चोरी

महाराष्ट्र पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर बताया की मन्नत के बाहर जो फैंस इकट्ठा हुए थे। उनमें से करीब 30 लोगों के मोबाइल फ़ोन चोरी हुए है। चोरो ने भीड़ का फायदा उठाया और फैंस का मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया। ब्रांदा पुलिस थाने में केस दर्ज हो गया है।

शाहरुख के बर्थडे पर डंकी का टीजर हुआ रिलीज

शाहरुख खान के 58 वें जन्मदिन के मौके पर नेटफ्लिक्स ने उनकी फिल्म ‘जवान’ रिलीज़ कर दी है। फैंस को शाहरुख़ की तरफ से एक और गिफ्ट मिला। शाहरुख़ की अपकमिंग फिल्म का टीज़र मेकर्स ने उनके जनदिन पर ही जारी कर दिया। फैंस को फिल्म का टीज़र काफी पसंद भी आया।

फिल्म चार दोस्तों पर आधारित है जिनका सपना है की वो इंग्लैंड जाए। इस फिल्म में शाहरुख़ के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, दीया मिर्जा, धर्मेंद्र, सतीश शाह मुख्य रोले में है। तो वहीं विक्की कौशल और काजोल कैमियो रोल में दिखाई देंगे।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top